Scam or fraud: Lucknow Nagar Nigam — Repairing of road and drainage

Submitted by:  pradeeppnd7

Complaint Details:
नमस्कार,
नगर निगम अभियंता
जोंन- 5
वार्ड -गुरु नानक नगर,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश

मैं जमुना प्रसाद पांडे निवासी, 554 ग/182आ, दामोदर नगर, बीते कई सालों से मैं अपने घर के सामने वाली मोहल्ले की सड़क की रिपेयरिंग के  शिकायत दर्ज करवा रहा हूं  किंतु उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जब भी अगर मैं की गई शिकायत का  स्टेटस  जानने जाता हूं  या कोशिश करता हूं, तो मुझे हमेशा  या कह कर लौटा दिया जाता है कि फंड /बजट नहीं है कई बार तो यह कहा गया यह रिपोर्ट सैनिटरी में दीजिए यहां ना दीजिए  मेरे को यह समझ में नहीं आ रहा है मैं कहां जाकर के अपनी समस्या का हल निकालु । इससे तो यह साबित होता है कि हमारे जमा किया गया गृह कर का कोई मोल ही नहीं है, तो हम से किस लिए इतना ग्रह कर  जमा  कराया जाता है  और अगर  थोड़ी सी दे रही हो  तो उसके लिए जुर्माना अलग  और यह और हमारी की गई शिकायत के निवारण पर कोई देरी हो तो उसके लिए कोई भी कारवाई ना हो यह कहां का नियम है जब हमारी किसी की भी समस्याओं का नगर निगम कोई जवाब नहीं दे सकता या कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकता तो उसके लिए हम कर क्यों भरें कृपया कर हमें मुझे जल्दी से जल्दी इस समस्या के समाधान पर कारवाई की जाए।  मैं नगर निगम के ऑफिस में करीब साल 2015 में लिखित  शिकायत पत्र भी जमा कर आया हूं जिसकी एक कॉपी मेरे पास भी है।  लेकिन जब भी लेकर के जाओ तो बोला जाता है  अब  बजट आने दीजिए फिर होगा  वही आगे की एक सड़क दो बार रिपेयर हो जाती लेकिन यह वाली सड़क एक बार भी नहीं हो पाती ।
कृपया कर मुझे इस समस्या का जवाब जल्द से जल्द दें और इस पर कोई कार्यवाही करें अथवा मुझे आगे कहां किसके पास शिकायत  दर्ज करवानी है उसका रास्ता दिखाएं  ।

धन्यवाद

जमुना प्रसाद पांडे,
५५४ गा/ १८२ आ,
दामोदर नगर,
आलमबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर – 9453618027, 9411563657

Comments

comments