Scam or fraud: KSOU — Regarding final year marksheet and degree of BAPS

Submitted by:  rajeev_456

Complaint Details:
विषय-कर्नाटक ओपन यूनीर्वसीटी के द्वारा बी0ए0 (B.A DISTANCE MODE) की फाइनल वर्ष की मार्क शीट प्राप्त न कराने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र। महोदय, प्रार्थी के द्वारा एलगोल यूनीर्वसल ट्र्रस्ट (Branch MYSORE) जोकि कर्नाटक स्टेट ओपन यूनीर्वसीटी से मान्यता प्राप्त है, से बी0ए0 पॉली0 सांइन्स(एनरोलमेण्ट क्रमाक-12107BAPS0089) से अन्तिम वर्ष के पेपर (परीक्षा) सन् 2015 में दिये थे । परन्तु एलगोल यूनीर्वसल ट्र्रस्ट के द्वारा अभी तक प्रार्थी के पाठय्क्रम के अन्तिम वर्ष की मार्कशीट एवं डिग्री प्राप्त नही करायी गयी है। इस कारण से प्रार्थी को अपने भविष्य निर्माण में काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को जल्द से जल्द पाठय्क्रम से सम्बन्धित मार्कशीट व डिग्री दोनो ही प्राप्त कराने की कृपा करे। धन्यवाद दिनाक 15/01/2017.Sir i also did complaints but also i did complaint for the rectification of my problem.list of complaints are as under: 1. PMOPG/E/2017/0048352 2. DARPG/E/2017/02220 3. DARPG/E/2017/01214 4. DARPG/E/2017/03884 and UGC .PLS DO THE NEEDFUL ASAP THANKS WITH REGARDS प्राथी राजीव कुमार सिंह 154-डी0 कृष्णा नगर मथुरा उत्तर प्रदेश 281004 मे0न0-8126011051 rajeev_456@rediffmail.com

Comments

comments