Submitted by: Jagdish Mittal
Complaint Details:
आदरणीय सर जी नमस्कार
मैं खरसिया छत्तीसगढ़ से जगदीश मित्तल आपके यहां का२०१४ से डिस्ट्रीब्यूटर हूं और मेरा क्लेम करीब एक साल से सेटलमेंट नहीं कर रहे हैं और अभी रक्षाबंधन के अवसर पर मैंने जो मिठाई का आर्डर दिया था वह भी मुझे डिलीवरी नहीं मिला जबकि मैंने पिछले साल एक ट्रक माल मंगवाया था। मैंने मार्केट से जो मिठाई कार्ड लिया था वह पूर्ति नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि अभी तक मुझे माल की डिलीवरी नहीं मिली है।
ऐसे में हल्दीराम प्रभुजी का मार्केट से विश्वास उठ जाएगा जो आपने और हमने मिलकर बनाया है।