Submitted by: om1741
Complaint Details:
जैसा कि विषय से स्पष्ट है कि मेरी शिकायत मोबाइल लॉस्ट सेल से है. अगर आप क्राइम ब्रांच की वेब साइट पर जाकर मिले मोबाइल की जानकारी लेंगे तब आपको पता चलेगा की २०१५ के बाद से साइट या तो अपडेट नहीं हुई है या विभाग ने २०१५ के बाद से काम करना बंद कर दिया है
इस विभाग में रोज ना जाने कितने लोग भोपाल सहित विभिन्न जिलो से उम्मीद लेकर आते है पर यहाँ ना तो फॉर्म मिलता है ना ही सही व्यहवार होता है
मेरे द्वारा भी २४/०१/२०१७ को अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका IMEI No 35233081199980 है १५/०२/२०१७ को जब मैंने विभाग से संपर्क कर उन्हें बताया की १० तारीख को मेरे मोबाइल में वोडाफोन की सिम डाली गई है कृपया ट्रैक करे तो उनका जबाब था ” हमने आपकी एप्लीकेशन कंपनी को भेज दी है हम ट्रैक नहीं कर सकते, हमें और भी काम है ” मुझे समझ नहीं आया की इस विभाग को और क्या काम है
जैसा की हम सब समझ सकते है की मोबाइल गुम होना किसी के लिए कितनी कष्ट की बात होती है उस पर ये जवाब विभाग का आपने काम के प्रति लापरवाही ही जाहिर करता है
मेरा आप से अनुरोध है की कृपया आपने अख़बार के माध्यम से इस विषय को विस्तार से छापे ताकि शासन व उच्च अधिकारियो तक इस विभाग की सच्चाई पहुच सके।
प्रार्थी,
ओम राय
9039225585