Submitted by: kapilmonika
Complaint Details:
मेरा नाम कपिल कुमार है। सर मैने अपनी बाइक एक्सट्रीम स्पोर्ट 01 मार्च 2017 को खरीदी थी। बाइक खरीदते समय बाइक की हेड लाइट पर चारो ओर जो वाइजर होता है वह स्क्रैच हुआ था तथा पेट्रोल टेक के साइड में लगने वाले आइटम को मैने कहा इसके आप बदल दें बाइक शोरूम इंन्चार्ज ने कहा मै आप के बिल पर लिख देता हुॅ कि जब आप अगली बार बाइक लेके आयेगे तो मै बदल दूंगा। मै सर पिछले 03 माह से शोरूम के चक्कर लगा रहा हू कभी कह देते है। बाइक लेके आयों तब लिखेगे कम्प्लेन, या 15 या 20 दिन बाद आयों तब बदल देगें। और सर शोरूम पर जो महिला कर्मचारी काम करती है। उनका व्यवहार बहुत की असंतोषजनक नहंी है। अच्छे से बात ही नहीं करती है। मुझे कोई सेटिस्फैक्शन नहीं मिला जवाहर मोटर शोरूम से ।
कपिल कुमार
मो0 9917662767