Submitted by: Kishan Chaturvedi
Complaint Details:
मैंने महिंद्रा शोरूम प्रताप नगर आगरा से गस्टो वीएक्स फरवरी 2016 में खरीदा। जिसका चेसिस नं.F 1152222 और इंजन नं.FlO 58496 है। खरीदने के साथ ही मुझे महसूस हुआ कि इसका हैंडल कुछ टाइट है। मैंने शोरूम मैनेजर मिस्टर मनोज शर्मा को बताया तो उन्होंने कहा कुछ नहीं चलते-चलते ठीक हो जाएगा। पहली सर्विस पर शोरूम पर मिस्त्री को बताया तो उसने कहा ठीक है। तीसरी सर्विस पर 27.12.2016 को मिस्त्री को बताया कि हैंडल में कुछ दिक्कत है मेरे उल्टे हाथ में दर्द भी हो जाता है तो उसने हैंडल को ढीला किया और फिर कस दिया। लेकिन मुझे फिर भी इसका बैलेंस ठीक नहीं लग रहा। यह उल्टे हाथ की ओर भागता है।
इस समस्या का निदान शीघ्र अति शीघ्र कराया जाय।
किशन चतुर्वेदी
88 साकेत कालोनी, शाहगंज आगरा
9917372333